गुरुग्राम से उत्तराखंड के लिए निकली लड़की बीच में लापता
मुकेश गुप्ता/कालाढूंगी!! गुरुग्राम से उत्तराखंड के लिये निकली लड़की 24 घंटे होने के बाद भी घर नहीं पहुंची। दिल्ली क्राइम प्रेस के रिपोर्टर ओम शुक्ला, मुकेश गुप्ता, शिवम शुक्ला और रहमत उत्तराखंड दौरे पर थे उसी वक्त खबर मिलने पर नयागांव, कालाढूंगी थाना पहुंचे। जहाँ पर लड़की के माँ-बाप से मुलाकात हुई उनसे जानकारी मिली कि लड़की 17 मार्च 2021 से गुरुग्राम से अपने गृह नगर निकली थी और अपने माता को काल किया लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी घर नहीं पहुंची। देर होने पर परजनों ने लड़की से संपर्क साधा लेकिन जब संपर्क नहीं हुआ तब घबराकर माँ-बाप ने पुलिस थाने का रुख किया। स्थानीय पुलिस ने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि FIR गुरुग्राम से ही होगी। परेशान माता-पिता ने दिल्ली क्राइम प्रेस की टीम से सम्पर्क किया और टीम के द्वारा थाने के अधिकारी से मिलकर FIR दर्ज करवाई गयी और पीड़ित के फ़ोन को ट्रेकिंग पर डाल कर पीड़ित की लोकेशन की जानकारी ली गयी जिससे पता चला कि पीड़ित की आखरी लोकेशन गजरौला पायी गयी। आगे की कार्यवाही जारी है।
by Ekta Jain
News Supporter
Delhi Crime Press
7703949757
#delhicrimepress #delhicrime #delhi_crime_press #raise_against_corruption #corruption_free #bhrastachar_virodhi_morcha #Ekta_Jain
Comments